अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में मास्क

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


लखनऊ विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में अनेक विदेशी छात्र भी है।  लॉक डाउन में इन्हें स्वस्थ्य रहने के लिए योग का अभ्यास कराया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने बलरामपुर अन्तरराष्ट्रीय छात्रावास में मास्क का वितरण किया। 



इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्रावास के अंतःवासी छात्रों को मास्क वितरित किये,और मास्क के उपयोग एवं महत्त्व पर चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस संकटपूर्ण स्थिति में लोगों में जागरुकता, उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य तथा उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति सम्बन्धी अनेक कार्य किये जा रहे है। 



मास्क मेकिंग,सोशल मीडिया अपील, कम्युनिटी किचेन तथा जनता में आरोग्य ऐप डाउनलोडिंग आदि के प्रति विद्यर्थियो को जागरूक किया जा रहा है।