अप्रवासी मजदूरो के बारे में मंत्री का बयान निदंनीय : डॉ.मनोज पांडे

रायबरेली। ऊँचाहार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने अप्रवासी मजदूरो को लेकर प्रेदश सरकार के श्रममंत्री द्वारा दिये गये बयान को अत्यन्त दुर्भाग्यशाली और अमानवीय करार दिया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि दो महीने से कोविड 19 महामारी के चलते लगभग दो माह से लॉकडाउन में फंसे भूखे प्यासे मजदूरो की बेबसी व समस्या को दरकिनार करते हुये प्रदेश के श्रममंत्री का यह कहना कि बाहर से लौटने वाले मजदूर मौत के सौदागर है।यह अत्यन्त दुःखद, अमानवीय एवं निंदनीय है। 



श्री पाण्डेय ने कहा कि पैसे के अभाव में भूख प्यास और दवा के लिये तड़प रहे मजदूर उनकी गर्भवती पत्नी, छोटे-छोटे दुधमुहें बच्चे की देखभाल करने वाला आज बाहर है। आज जब उनके साथ खडे होने की आवश्यकता है तो उन्हे मौत का सौदागर वह व्यक्ति बता रहा है जिसको प्रदेश के मजदूरों के चिंता करने की जिम्मेदारी मिली हो। श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं एक देश में दो कानून, दो न्याय के अधिकार और दो संविधान नहीं चल सकते है। एक तरफ जब देश के प्रंधानमंत्री द्वारा विदेशों से वायुसेना के जहाज भेजकर भारतीयो को लाने की बात हो रही हो उस समय अपने देश के रहने वाले ही मजदूर भाईयों को मौत का सौदागर कहना अपराध है।


रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा