भाजपा नेता ने बांटे मास्क

चौरी चौरा/गोरखपुर। कोरोना वायरस की महामारी के चलते इसके प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं चौरी चौरा विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता दीपक जयसवाल दीपू द्वारा गरीब परिवारों में मास्क वितरित किया गया।  



दीपक जयसवाल लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कोविड़-19 के खतरे से बचने के लिए 45 दिनों से अपने क्षेत्रों में मास्क वितरण कर रहे हैं। झोपड़ी में बारिश में पानी टपकने लगा उनको प्लास्टिक का तिरपाल दिया। लोगों को इस लाकडाउन की अवधी के दौरान सामाजिक दूरी बनाने तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की।



दीपक जयसवाल ने कहा कि हम पिछले 45 दीनो से चौरी-चौरा विधान सभा के हर गांव में पहुँच कर मास्क बाटने का काम कर रहे हैं, जिससे चौरी-चौरा की जनता अपने आप को स्वस्थ रख सके। और जो ग़रीब परिवार, मज़दूर और राहगीर जिनके पास राशन ना हो हम राशन और कुछ धनराशि भी उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। 


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल