दुनिया में कोरोना वायरस इस समय जमकर हाहाकार मचा रहा है। लोगों को इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की बात कही जा रही है। जो बात सामने आ रही है उसे जानने के बाद तो लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो जाएगा। एक अध्ययन से खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को एक-दूसरे से छह फुट की दूरी बनाने का नियम नाकाफी है।
अमेरिका के सांता बारबरा स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधार्थियों की ओर से जारी किए गए इस अध्ययन के अनुसार, जानलेवा कोरोन वायरस छींकने या खांसने से लगभग 20 फुट की दूरी तक जा सकता है। इन शोधार्थियों के अनुसार, छींकने या खांसने के दौरान निकली संक्रामक बूंदें वायरस को 20 फुट की दूरी तक ले जा सकती हैं। इसी कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब छह फुट की सामाजिक दूरी भी नाकाफी है। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 57 लाख को पार कर गई है।