डीएम-एसपी ने नगर में भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा कराई ईद की नमाज

औरैया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति ने आज ईद पर्व को देखते हुए शहर में भ्रमण कर लोगों से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इस दौरान दोनों अधिकारीयों ने औरैया, अजीतमल, फफूंद समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए "नमाज़' अदा कराई। जिलाधिकारी ने सभी से आपकी सौहार्द का परिचय देते हुए जनपद वासियों को ईद की बधाई दी।



वहीं पुलिस अधीक्षक औरैया ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई देने के साथ ही उनसे घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर