दुनिया में 52 लाख लोग हुये कोरोना संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 105,766 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,833 की वृद्धि हुई है.


जानकारी के अनुसार दुनियाभर में अब तक करीब 52 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 334,072 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 2,078,536 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दुनिया के करीब 75 प्रतिशत कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीडितों की संख्या 39 लाख है. भारत भी तेजी से टॉप टेन की ओर बढ़ रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख पहुंच गई है.



दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के 1,620,457 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 96,295 लोगों की मौत हो गई है. वहीं यूके में 250,908 मामलों में 36,042 लोगों की मौत हुई है, स्पेन में 280,117 मामलों में 27,940 लोगों की मौत हुई है तथा ब्राजील में 310,087 मामलों में 20,047 लोगों की मौत हो चुकी है.


रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 12 देशों में कुल 39 लाख केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन ऐसे देश हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 96 हजार पार कर गया है.