गरीबों को राशन वितरण

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


नगर निगम जोन चार व गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की ओर से जरूरतमन्दों को राशन वितरित किया गया। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि वितरण के समय फिजिकल डिस्टेनसिंग का पालन किया गया। इसी के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु फिजिकल डिस्टेंनसिंग पर अमल और मास्क प्रयोग के प्रति जागरूक भी किया गया। 



इस अवसर पर जोनल अधिकारी राजेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, रूप कुमार शर्मा, शिव सेवक उपाध्याय, राज कुमार पाल, हेमा गुप्ता, नीलम मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, ज्योति प्रकाश, धर्मेंद्र सोनी, अमिता श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला, कमल, आरसी मेहरोत्रा, अतुल मिश्रा, अमित मिश्रा, पंकज भी उपस्थित थे।