झंगहा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या में शामिल 9 लोग गिरफ्तार

गोरखपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बीते दिनों झंगहा थाना अंतर्गत गोरा नदी के किनारे बरगदवा ग्राम सभा अंतर्गत दिवाकर व कृष्णा हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में शामिल हथियार भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि इस दोहरे हत्याकांडका का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने मातहतों को निर्देश दिया था।



अपराध शाखा एवं झगहा पुलिस ने उक्त हत्याकांड में शामिल अमन पटेल उर्फ गोलू पुत्र राम चंद्र निवासी जंगल राम लखना थाना खोराबार, अमित सिंह उर्फ विवेक पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी जंगल राम लखना, अभिषेक उर्फ नीशु चौबे पुत्र राजेश चौबे निवासी गहिरा चौबे टोला, सत्यम यादव पुत्र नीरज यादव निवासी मोतीराम अड्डा कोईरान टोला, अनिकेत उर्फ विशाल यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी बरगदवा, अभिजीत यादव पुत्र उदय भान निवासी नोवा अव्वल को गिरफ्तार कर उनके पास से दो नाइन एमएम की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक 32 बोर पिस्टल, एक खोखा कारतूस, एक अदद कट्टा व एक12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों शशि कुमार यादव पुत्र जोखन यादव, राणा प्रताप सिंह पुत्र राम निवास, सोनू उर्फ शिवाजी चौधरी पुत्र रामकेवल चौधरी को घटना में सहयोग करने व षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। फ़िलहाल सभी से पूंछतांछ की जा रही है, जिससे घटना को अंजाम देने की मुख्य वजह का पता लगाया जा सके। प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अपराध प्रवीण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल