कस्बे में भ्रमण कर अधिकारीयों ने लोगों को पढ़ाया नियमों को पालन करने का पाठ, 36 वाहनों का कटा चालान

औरैया/बिधूना। मंगलवार को शासन द्वारा निर्देशित लॉक डाउन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए उच्च अधिकारियों ने कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान 36 दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया, जबकि तीन वाहनों को सीज कर दिया गया।



वहीं पुलिस ने 10 दुकानदारों को सामानों को मानक से अधिक जगह पर फैलाव कर अतिक्रमण करने को लेकर धारा 34 के तहत नोटिस जारी किये हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने दो दर्जन से अधिक लोगों को मास्क न लगाने पर कड़ी चेतावनी भी दी। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और सख्त रवैया अख्तियार करेगा। उन्होंने लोगों से लाक डाउन की गाइडलाइन का पालन किए जाने को कहा।



मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी राशिद अली खान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, कस्बा प्रभारी सुरजीत पाल आदि अधिकारियों ने कस्बा अंतर्गत बाजार में भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग आदि स्थितियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि बीते दिवस भी कोतवाली पुलिस ने वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के चालान काटे थे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर