कौड़ीराम : सामुदायिक शौचालय, पार्क और ओपन जिम के लिए हुआ भूमि पूजन 

गोरखपुर। जनपद के कौड़ीराम विकास खण्ड अंतर्गत बासूड़िहा ग्राम पंचायत में गायत्री मंदिर के पास ग्राम सभा की ज़मीन पर राज्य वित्त/केंद्रीय वित्त के संसाधनों से  बनने वाली सामुदायिक शौचालय, पार्क और ओपन जिम के लिए भूमि पूजन डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर और एडीओ कौड़ीराम संजय पांडेय द्वारा किया गया।



लगभग 2 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय में पुरुष और महिलाओं के लिए शौचालय एवं मूत्रालय होगा। साथ ही पानी के लिए बोरिंग एवं समर्सिबल का इंतज़ाम रहेगा।  गौरतलब है कि गोरखपुर की सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण राज्य वित्त/ केंद्रीय वित्त से किया जाना है, जिसमे पहले चरण में 409 ग्राम पंचायतों में जमीन चिन्हित की गई है।


जल्द ही सभी जगह सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इससे बड़े पैमाने पर श्रमिको को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बासूड़िहा, गजपुर, ज़िला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह, सचिव बिनोद सिंह, अनुज राय, नंद किशोर, मंदिर के पुजारी एवं कई ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल