गोरखपुर। ग्राम पंचायत बेलघाट एवं मकरहा में ज़िला पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं जिला परियोजना समन्वयक बच्चा सिंह द्वारा दलित बस्ती एवं कोरांटीन सेन्टर में बाहर से आये हुए कुल 37 आगंतुकों को स्वच्छता किट वितरित किया गया। जिसमें मास्क सैनिटाइजर हाथ धोने का साबुन एवं नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 से संबंधित बचाव हेतु हैंड बिल मौजूद है। इसके अलाव महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन तथा शौचालय की साफ-सफाई हेतु हार्पिक पाउच भी उपलब्ध कराया गया।
इसके बाद ज़िला पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत मड़हा के बेसिक परिषदीय विद्यालय में ग्राम पंचायत के राज्य वित्त आयोग की धनराशि से चल रहे निर्माण कार्य समेत ग्राम पंचायत बेलघाट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एनएलओबी के अंतर्गत बनाया जा रहे शौचालयों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
विकासखंड मुख्यालय बेलघाट पर जिला पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओम प्रकाश यादव द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट वितरित किया गया। इस दौरान सचिव तनवीर अशरफ, लोकनाथ, वीरेंद्र भूषण, प्रधान प्रतिनिधि बेलघाट एवं मड़हा भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल