कोरोना योद्धाओं और वारियर्स का सम्मान

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड19 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले योद्धाओं और वारियर्स को आज यहां केगस सम्मान से सम्मानित किया गया एवं 501 जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था करवाई गई।



सम्मानित होने वालों स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई, बैंक, व्यापारी, पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े कर्मी एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। भिठौली क्रासिंग, जानकीपुरम विस्तार में केगस कॉर्पोरेट प्राइवेट लिमिटेड के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर चेयरमैन / सीईओ विकास पाण्डेय ने योद्धाओं और वारियर्स का पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया।



केगस ने की कॅरियर से जुड़ी बेवसाईट ऐप का शुभारम्भ


इसके साथ ही छात्रों और नवयुवकों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से दक्ष बनाने के लिये www.kaguscareer.com ऐप बेवसाईट का भी शुभारम्भ किया गया, ताकि युवाओं के लिये कॅरियर का रास्ते भी खुल सके। वहीं सामाजिक कार्यो के लिये केगस फाउण्डेशन के गठन की भी शुरूआत हुयी। सम्मानित हुये प्रमुख लोगों में राजीव शुक्ला-पत्रकार, अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. जानकीशरण शुक्ला, जानकीपुरम थाना के इंस्पेक्टर टी.पी. सिंह, सफाईकर्मी अक्षय लाल, अवधेश श्रीवास्तव, आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर बचान सक्सेना, पंजाब नैशनल बैंक, रामराम बैंक चौराहा के मैनेजर एम.के. सिन्हा, राजधानी बैंक के सचिव उमेश गुप्ता, आशीष बाजपेई, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप लोधी, मैनेजर दिनेश चन्द्रा, नवीन सैनी, समाजसेवी पंकज तिवारी आदि शामिल थे।