"माँ.... हूँ तेरा अंश" ऑनलाइन एक्टिविटी में लोगों ने साझा किया माँ से जुड़े बातें

अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन एक्टिविटी "माँ.... हूँ तेरा अंश" पूरा सप्ताह चली। सभी ने अपने बचपन के दिनों को, अपनी शैतानियों को खूब याद किया। कैसे एक गलती पर पिटाई होती थी, डाँट पड़ती थी सब खुश होकर बताते रहे। आजकल के समय में लोग लिखना थोड़ा कम पसंद करते हैं। पुरुषों, महिलाओं, के साथ युवा और बच्चो ने भी खूब ज़ोर शोर से प्रतिभाग किया।


माँ में हम सबकी पूरी दुनिया समाई होती है। हम हमेशा अपनी माँ की तरह ही बनना चाहते हैं, उनकी तरह काम करना, उनको कॉपी करते हैं। पूरे हफ्ते प्रतिभागियों ने अपनी माताओं के बारे में बहुत ही अच्छा लिखा, उनकी खूबियां बताईं।



  • माँ का पसंदीदा गाना।

  • माँ मेरी कलाकार।

  • ऐसा समां ना होता।
    हमारा प्यारा रविवार।

  • हाय अम्मा धर के कूच दिहीन

  • माँ की मूरत।

  • माँ मैं तेरी परछाईं।



इन सातों विषयो के साथ हमारी मदर्स डे की सात दिवसीय ऑनलाइन एक्टिविटी सभी के लिये यादगार रही। सभी प्रतिभागियों ने खुले दिल से एक्टिविटी की तारीफ की। चंदा मिश्रा, एरा मजूमदार, प्रह्लाद सिंह, कुमुद श्रीवास्तव, नीता कोतवाल, निहारिका सिंह, श्रेया कपूर, ऐमन जावेद फ़ारूक़ी, शालिनी,अनुराग, आलोक, अमित, ईशा, मीशा रतन, अनुराज सक्सेना, सपना सक्सेना, वैभव, शिखर, संजय सक्सेना, मिथिका द्विवेदी, रेणुका सिंह, वैष्णवी शुक्ला, अंकिता मिश्रा, राखी लाखन, नीतू कुरील, पंकज श्रीवास्तव, अंशिका, सक्सेना, मधु अग्रवाल, मधुबाला सहाय, निहारिका सिंह, मधुरिमा, बाजपेयी, मिनी सक्सेना, अनीता शर्मा, देवेंद्र सक्सेना, शिखा सूरी, पीयूषिका जायसवाल, प्रीति श्रीवास्तव, राजीव रावत, मुकेश कुमार सिंह, रचना अग्रवाल, रितु सिंह, रेनू अग्रवाल, मधु कीर्ति,अरिहंत, अद्यानशी, रिचा श्रीवास्तव, श्वेता भारद्वाज, सुनीता राय, रीता सिंह पटेल, अर्चना गोस्वामी, श्वेता श्रीवास्तव, अंशुल बाजपेई, सपना सक्सेना, विभव श्रीवास्तव, मधु सुभाष, रितु गुप्ता, नागेंद्र सिंह चौहान, आभा सिंह, रचना कपूर, नीरजा शुक्ला, प्रतीक सरकार, आलोक सिंह, ऊषा श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया।