<no title>

चौरीचौरा/गोरखपुर। चौरी चौरा नगर पंचायत मुन्डेरा के समाजसेवी व विश्व हिन्द परिषद के नेता अमित वर्मा ने कहा कि हम लोगों के क्षेत्र में जैसे कोरोना नहीं आएगा ऐसा कोई वरदान मिल गया है, तभी मुंडेरा बाज़ार व चौरी चौरा में ज्वेलरी से लेकर बर्तन, कपड़ा, फोटो स्टूडियो, गारमेंट्स, श्रृंगार, जूता-चप्पल, मार्बल व टाइल्स से लेकर सभी दुकानें बिना प्रशासन की अनुमति के खुल रही हैं। विश्व हिन्दु परिषद के नेता अमित वर्मा ने निराशा जताते हुए जिला प्रशासन से लॉक डाउन का नगर में सख्ती से पालन कराने की मांग की है।  



कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर लगाए गए लॉक डाउन को करीब दो महीने होने को है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भोपा बाजार, नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार में हार्डवेयर, फुटवियर, ज्वेलर्स, कपड़े आदि की दुकाने लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए खोली जा रही हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने जिन दुकानें को खोलने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा रखी है, उन सभी दुकानों के दुकानदार चोरी छिपे व्यापार कर रहे हैं। 


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल