<no title>

उत्तर प्रदेश। जनपद औरैया के विकास खण्ड अछल्दा कि सबसे बडी पंचायत हरचन्दपुर में श्रमिक दिवस (1 मई) पर जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत में स्थित तालाब पर मनरेगा के तहत गरीब महिला व पुरूष मजदूरों को रोजगार देने की पहल की गयी है।




शुक्रवार की सुबह खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सोनकर की पहल से आज ग्राम पंचायत में तालाब पर कार्य शुरू हो गया। इसी के तहत आज (शनिवार) से चार सम्पर्क मार्ग व नाला पर कार्य शुरू हो जायेगा। ग्राम प्रधान मति साधना दुबे ने बताया कि कोरोना-19 के तहत 2-2 मीटर की दुरी पर सभी मजदूरों को लगाया गया है।


इसके साथ ही काम कर रहे सभी मजदूरों को मास्क व अंगोछा लगा कर ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर मौजूद प्रधान पति राजू दुबे ने सभी मजदूरों के हांथ सेनेटाईरजर व साबुन से धुलाये। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति, ब्लाक टीए अरविन्द चौधरी, रोजगार सेवक दिलीप कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर