सपा नेता ने वितरित किया राशन किट, सब्जी व मास्क

सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के गांवों में जरूरत मंद लोगों को सपा नेता ने राशन, सब्जी व मास्क वितरित किया। सपा नेता धर्मेंद्र सिंह और उनके सहयोगी प्रति दिन अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को आवश्यकता अनुसार मदद पहुंचा रहे हैं।



               
जिले की क्वापरेटिब बैंक के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता धर्मेंद्र सिंह (बबलू) जिले की लम्भुआ तहसील क्षेत्र के जुडारा ग्राम सभा के पुरैना, व जुड़ारा मे लगभग 40 गरीब असहाय परिवारों को राशन सामग्री आटा, चावल, दाल, आलू ,कददू, तेल, मसाला, नमक,आदि वितरित किया। वहीं कोरोना महामारी मे बचाव मे उपयोगी मास्क, सेन्टाईज सहित हाथ धोने के लिए साबुन भी वितरित किया। 



इसी तरह लाकडाऊन शुरूआती समय से क्षेत्र में राशन किट का वितरण अनवरत जारी है। आज इसी कड़ी में भदैयाँ ब्लॉक क्षेत्र के पुरैना, जुडारा, भगवनगढ व छतौना मे जरुरत मंद को राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान खास बात ये रही कि जो वास्तव में गरीब और जरूरतमंद हैं उन्ही को चिन्हित करके राशन किट उपलब्ध कराया गया। 


रिपोर्ट-संतोष पांडेय